भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़। क्षेत्रीय विधायक डॉ.डीसी वर्मा ने आज दो करोड़ पच्चीस लाख की लागत से बने नव निर्मित राजकीय इंटर कॉलेज का फीता काटकर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज में अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था यहां के छात्र छात्राओं के भविष्य का निर्माण करेगी।चेयरमैन पति हाजी जाहिद हुसैन गुड्डू के अथक प्रयासों से कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती (अंसार नगर )में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का दस वर्ष पूर्व निर्माण कार्य शुरू हुआ था। परंतु पिछले कई वर्षों से कॉलेज का निर्माण अधूरा पड़ा था।
कस्बे की चेयरमैन नीलोफर ने प्रयास कर विधायक डॉ.डीसी वर्मा के जरिए अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करा कर कस्बे की जनता की शिक्षा को लेकर होने वाली परेशानी को दूर किया।
पूर्व प्रधानाचार्य मंजूर अहमद रहमानी ने दी थी जमीन
कस्बे के लोगों को शिक्षा के लिए परेशान होते देख जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रहे मंजूर अहमद रहमानी ने राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन दी थी। इसके लिए विधायक डॉ.डीसी वर्मा ने उन्हें शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। चेयरमैन पति हाजी जाहिद हुसैन गुड्डू ने पूर्व प्रधानाचार्य मंजूर अहमद का कस्बे की जनता की ओर से धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर चेयरमैन पति हाजी जाहिद हुसैन गुड्डू, समाजसेवी अब्दुल सलाम शास्त्री, बबलू, राम अवतार मौर्य, प्रमोद देवल, दिलशाद अहमद, नसीम अहमद पूर्व प्रधानाचार्य मंजूर अहमद रहमानी आदि मौजूद रहे।