News Vox India
शहर

गुमशुदा महिला का मिला शव , पुलिस जांच में जुटी,

मीरगंज ।12अक्टूबर को बेटे संग कस्बे आयी महिला रेशमा देवी ग्राम गुला का आज गांव के शमशान के पास झाड़ियों मे मिला शव, रेशमा देवी को उसके बेटे ने कस्बे से 12 अक्टूबर को टेम्पो मे बैठाकर भेजा था घर, महिला के घर नहीं पहुँचने पर 13 अक्टूबर को बेटे ने दी थाने मे गुमशुदगी की सूचना, आज अचानक शमशान घाट के पास झाड़ियों मे महिला का शव मिलने से गांव मे  हड़कंप मचा । महिला का शव मिलने की सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात, सीओ, इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जांच की शुरू की ।

Advertisement

 

 

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर को महिला अपने बेटे के साथ कस्बे आयी थी, महिला के घर न पहुँचने पर घरवालों ने 13अक्टूबर को महिला के गुमशुदा होने की सूचना थाने मे दी थी जिसकी रिपोर्ट दर्ज़ की गयी थी । आज महिला का शव मिला है जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी

Related posts

खुसरों प्रकरण के  आरोपी पर पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

newsvoxindia

भूजल संरक्षण सप्ताह :  जल संरक्षण जरुरी : डीएम शिवाकांत द्विवेदी ,

newsvoxindia

भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात व हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल पर लगाई रोक

newsvoxindia

Leave a Comment