मीरगंज देहात में 12 घंटे ठप रहेगी बिजली

SHARE:

मीरगंज।ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र मीरगंज के जर्जर पैनल रविवार को बदले जाएंगे। इससे रविवार को 12 घंटे विद्युत आ पूर्ति ठप रहेगी। नए पैनल लगने से लोगों को बार-बार होने वाले ब्रेक डाउन से निजात मिलेगी।ग्रामीण विद्युत उपकंद्र मीरगंज में जर्जर पैनलों से गांवों को बिजली की आपूर्ति होती है। इस उपकंद्र से देहात के लगभग 24000 उपभोक्ता जुड़े हैं। लोड ज्यादा होने एवं जर्जर उपकरण होने से फीडरों में आए दिन आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। मीरगंज उपकेंद्र 54 साल पहले बना था।

 

 

नगरीय उपकेंद्र बनने पर इसे ग्रामीण उपकेंद्र बना दिया था। अवर अभियंता एवं एसडीएम ने केंद्र में गत दिनों नौ नए पैनल लगाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा था। प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। गत दिनों स्टोर से उपकेंद्र पर पांच नए पैनल आ गए। रविवार को जर्जर पैनल हटाकर नए पैनल लगाने का काम किया जाएगा। जेई सोमप्रकाश ने बताया नौ में से पांच पैनल रविवार को लगाए जाएंगे। शेष चार पैनल स्टोर से मिलने पर लगाए जाएंगे। एसडीओ ने बताया चार अगस्त को सुबह आठ बजे से रात्रि के आठ बजे तक समसपुर, शीशगढ़, करनपुर, फतेहगंज पश्चिमी एवं विश्व बैंक के फीडरों से जुड़े गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!