बरेली । मीरगंज थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 2 से तीन हो गई है। बीती रात घटना में घायल हुए बुजुर्ग महिला की शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि फातमा मीरगंज की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी । बीती रात उनकी नवोदय अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मीरगंज में यह हुई थी घटना
मीरगंज ओवर ब्रिज के पास शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था जिसमें महिला रजिया और उसके एक वर्षीय पुत्र अमन की मौत हो गई थी साथ ही अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के सलीम अपनी मां फातिमा, पत्नी रजिया और बेटे अमन के साथ रामपुर जनपद के मिलक में एक शादी समारोह में जा रहे थे। तभी मीरगंज ओवर ब्रिज के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी थी ।टक्कर इतनी भयंकर थी कि अमन की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि सलीम और रजिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मीरगंज में भर्ती कराया था । वहां डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया।रजिया और सलीम की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था , पर इलाज के दौरान रजिया ने दम तोड़ दिया।