बरेली । मीरगंज पुलिस ने लंबे अरसे से फरार चल रहे पांच वारंटी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया । मीरगंज थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा, विजयपाल सिंह, जयप्रकाश और जितेंद्र धामा की टीम ने कोर्ट के वांछित अभियुक्तों सखावत , ज्ञानी निवासी ग्राम मनकरा, भगवानदास निवासी ग्राम कुतुबपुर, परवेज निवासी मोहल्ला शेखूपुरा कस्बा व थाना मीरगंज और गुलफाम निवासी नगरिया सादात को बुधवार रात इनके घरों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया और कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद गुरुवार को संबंधित न्यायालयों में पेश किया गया। वहीं कोर्ट के अग्रिम आदेश पर पांचों को जेल भेज दिया।