मीरगंज। स्थानीय धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (चीनी मिल) के प्रांगण में नवरात्र के अवसर पर भव्य माता के जागरण का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में चीनी मिल के यूनिट हेड संजय कुमार श्रीवास्तव ने जजमान की भूमिका निभाई और पूजा संपन्न कराने का कार्य शास्त्री जी द्वारा किया गया।इस अवसर पर चीनी मिल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने परिवारों के साथ माता की चौकी में सम्मिलित हुए और माता की भक्ति में सराबोर हो गए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कारखाना प्रबंधक अरविंद गंगवार, महाप्रबंधक यांत्रिक महेंद्र अग्रवाल, महाप्रबंधक गन्ना ओपी वर्मा, महाप्रबंधक उत्पादन सुमोध सिंह, संजय कुमार सिंह, अनिल गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव,शेषनाथ यादव, लोकेश दीक्षित, प्रमोद जोशी, अरविंद राठी, प्रेम सिंह, अनिल चिल्लर, और संदीप सक्सेना आदि अधिकारी उपस्थित रहे।यह आयोजन सभी उपस्थित लोगों के लिए श्रद्धा और भक्ति का अनूठा अनुभव लेकर आया, जिसमें माता के भजनों और आरतियों से वातावरण भक्तिमय हो गया।