मीरगंज: साइबर ठग ने दरोगा बनकर मांगे तीन हज़ार, ग्रामीण ने दिखाई समझदारी

SHARE:

मीरगंज। सोमवार को जब पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी के उल्लास में डूबा हुआ था, वहीं दूसरी ओर साइबर ठग लोगों को ठगने में लगे हुए थे। मीरगंज क्षेत्र के एक गांव के युवक को एक साइबर ठग ने खुद को थाना मीरगंज का दरोगा संजीव कुमार बताते हुए फोन किया और कार्रवाई के बदले तीन हजार रुपये की मांग की। यहां तक कि ग्राम प्रधान ने भी साइबर ठग से फोन पर बात की, लेकिन उसने खुद को मीरगंज थाने का दरोगा ही बताया। गनीमत रही कि पीड़ित युवक इस जाल में नहीं फंसा और ठग को पैसे नहीं दिए।मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नंदगांव का है। यहां के निवासी महेंद्र पाल पुत्र साधुराम ने रविवार को मीरगंज थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके खेत पर स्थित नलकूप के पास भगवान दास नामक व्यक्ति अपनी बकरियां चराने की कोशिश कर रहा था, जिसका महेंद्र पाल ने विरोध किया। इसके बाद भगवान दास और उसके साथ दो अज्ञात व्यक्तियों ने महेंद्र पाल के साथ मारपीट की। महेंद्र पाल ने इस घटना की शिकायत मीरगंज थाने में दर्ज कराई थी।

Advertisement

 

 

इसके बाद साइबर ठगों ने इंटरनेट से मुकदमे की जानकारी जुटाई और महेंद्र पाल को फोन कर खुद को दरोगा संजीव कुमार बताया। ठग ने कार्रवाई के बदले तीन हजार रुपये की मांग की। लेकिन महेंद्र पाल ठग की बातों में नहीं आए और पैसे देने से मना कर दिया। फिलहाल मीरगंज पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और लोगों को ऐसे फर्जी कॉल्स से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!