मीरगंज। कस्बे के राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के सामने भारत बैंड के बराबर में यात्री टीन शेड में तीन संदिग्ध बैग मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ये बैग और बिस्तर सुबह करीब तीन बजे से पड़े होने की बात बताई जा रही है। दिनभर वहां से गुजरने वाले लोग इन बैगों को देखते रहे, लेकिन जब देर शाम तक कोई उन्हें लेने नहीं आया तो दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बैग व बिस्तर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। बैगों में कपड़े भरे हुए थे।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं होने लगीं। आशंका जताई जा रही है कि कहीं कोई ग्रामीण होली पर अपने घर त्योहार मनाने आ रहा हो और रास्ते में जहरखुरानी गिरोह का शिकार न बन गया हो। क्योंकि सामान्य स्थिति में कोई व्यक्ति अपना सामान यूं ही छोड़कर नहीं जा सकता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
