News Vox India
शहर

कस्तूरबा नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज से लाखों की चोरी ,

कोतवाली पुलिस को चोरी के सम्बन्ध में की गई शिकायत,

 

बरेली : कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज में लाखों रुपए के सामान की चोरी हो गई। इस सम्बन्ध में ;कॉलेज की प्रधानाचार्य ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। कॉलेज की प्रधानाचार्य मीना त्यागी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि कस्तूरबा नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज बरेली, नगर निगम, बरेली द्वारा संचालित विद्यालय है। यह विद्यालय कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। यहां 21 नवंबर दोपहर 3 बजे विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष से 09 CPU, एक मैन UPS, 01 स्कैनर, सहारा कंपनी के 06 कम्प्यूटर ,06 CPU, 03 पुराने पंखे, पुरानी छात्रा – उपस्थिति पंजिकाएं व रिकार्ड रजिस्टर, 08 प्लास्टिक की कुर्सियों की चोरी होने के बारे में विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने उन्हें सूचना दी है।उन्होंने यह भी बताया है कि विद्यालय खुलने पर सभी ताले व कुण्डियाँ सही अवस्था में लगे हुए पाए गए थे। विद्यालय की चाबियाँ लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पास रहती हैं। उन्होंने पुलिस से मामले के खुलासे की मांग की है।

Related posts

Bareilly News:  बाग़बान अपनों की शिकायत लेकर पहुंचा एसएसपी दफ्तर , एसएसपी ने मामले पर लिया संज्ञान 

newsvoxindia

शौच करने गए युवक को सांप ने डंसा मौत

newsvoxindia

21 वें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में लिया पर्यावरण संरक्षण का सकल्प, बच्चों के कार्यक्रमों ने मन मोह लिया : डा० रजनीश सक्सेना

newsvoxindia

Leave a Comment