बरेली । व्यापारी सुरक्षा फोरम ने दीपावली पर मिलावटी खोया बाजार में आने की आशंका को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर व्यापारियों ने बताया कि महादेव सेतु पर दोनों साइड पर टेम्पू और ई रिक्शा से चालक जाम लगा रहे है जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। उनकी मांग है ऐसे टेम्पू और ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई हो।साथ ही दीपावली पर कुम्हारों को मिट्टी खनन में हो रही परेशानी को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम ने कुम्हारों को राहत देने की मांग की ।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कुम्हारों को मिट्टी खनन पर मैनुयल छूट दी है। फिर भी परेशानी हो रही है ।खाद्य विभाग द्वारा त्यौहारों पर चैकिंग की जाती है जबकि इन दिनों त्यौहार से पहले नकली खोया व खाद्य सामग्री आस-पास के क्षेत्रों से आता है इस पर अभी से सख्ती की जानी चाहिए। महादेव सेतु पर टेम्पू हर वक्त दोनो ओर खड़े रहते हैं जिससे आम जनता को परेशानी होती है। संजय नगर बाईपास पर सैकड़ो अवैध ठेलो के लगने से व्यापारियों को बहुत असुविधा होती है। व्यापारी जितेंद्र रस्तोगी ने कहा कि दीपावली त्यौहार के चलते नकली खोया व सामग्री आस-पास के क्षेत्रों से आती है ।
खाद्य विभाग द्वारा इन दिनों इस पर सख्ती करनी चाहिए जिससे मिलावट न होने पाये।महादेव सेतु के दोनो साइड में टैम्पो वाले मिनी स्टैण्ड बना लेते है। मिलावटी दूध, दही व मठ्ठा भी काफी मात्रा में पड़ोस के गाँवो से आता है उसकी भी जाँच कराई जाये। साथ ही कुम्हारों द्वारा मिट्टी लाने पर उनको नाजयज परेशान न किया जाये। ज्ञापन देने बालो में जितेन्द्र रस्तोगी,रोहित जिंदल,दीपक द्विवेदी , रामकृष्ण शुक्ला, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।