बरेली। मर्चेन्ट एसोसिएशन ने श्री झूलेलाल शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में मुख्य रूप से डा0 विनोद पागरानी, प्रकाश आयलानी, लेखराज मोटवानी, गिरधर खट्टर का भी स्वागत किया गया। स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से संरक्षक ज़फ़र बेग, राजीव ऐरन , उपाध्यक्ष अंकित मोदी, कैसर रज़ा, आमिर लवी, राजकुमार अग्रवाल सहित अनेको लोग मौजूद रहे।
previous post