News Vox India
शहर

मेंहदी कंपटीशन का आयोजन, छात्राओं ने हाथों में सजाई मे मेंहदी। अव्वल आने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित

देवरनियां। बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर रिछा के मिशन ग्लोबल एकेडमी में मेहंदी कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमे अव्वल आने वाली छात्राओं को सम्मानित करा गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक आर के सक्सेना और प्रबंधक जितेन सक्सेना के द्वारा किया गया। मेहंदी कंपटीशन में आमना, इन्सा, ईशा, अंजुमन, सिद्धी, निजालिया, आलिया, आकांक्षा अदीबा, मिस्बाह, मनु मीनाक्षी, मंतशा, लीजा, निशी सानिया, मेहरीन, दिशा अनुष्का आदि छात्राओ की मेहंदी को सराहा गया।

 

विघालय संरक्षक आर के सक्सेना और प्रबंधक जितिन‌ सक्सेना ने उन्हें सम्मानित करा।संरक्षक आरके सक्सेना ने छात्राओं को हरियाली तीज के महत्व को समझाया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके कश्यप, निदेशक अमित देवल, उप प्रधानाचार्य मोबिन मलिक, राफिया, सिदरा, निशा, अबरे जहां, काजल, कैफी, गीता कश्यप,सलोनी, नेहा, लता, संजय सक्सेना, आशुतोष वर्मा, हरीश कुमार, राकेश गंगवार, राजपाल सैनी, रामेंद्र पाठक, मोहम्मद रेहान आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related posts

मोनिसटर इंडिया की प्रोफाइल चुराकर बेरोजगारों से ढगी करने के गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार   ,

newsvoxindia

चेहरे पर मुस्कान लाना ही एक गूंज  संस्था का मकसद–बंटी ठाकुर

newsvoxindia

जीजीआईसी की छात्राओं ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

newsvoxindia

Leave a Comment