बहेड़ी। नगर पालिका सभासदों ने सरकारी ज़मीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी से करते हुए मामलड़ की जाँच कराकर सरकारी ज़मीन को कब्ज़ामुक्त किये जाने की मांग की है।
सभासद मो0 ताहिर, सुगरा, शबनम, जलीस अहमद, मो0 फ़िरोज़ आदि का कहना है कि रोडवेज बस स्टैंड के बराबर में सरकारी ज़मीन पर कुछ लोग दबँगई के बल पर कब्ज़व कर रहे हैं। इस भूमि को बस स्टैंड की पैमाइश के समय सरकारी ज़मीन दर्शाया जा चुका है जिसके कागज़ भी उन्होंने दिखाए। उन्होंने सरकारी ज़मीन को कब्ज़ामुक्त कराकर कार्यवाही की मांग की है।