देवस्थान को जे सी बी चलवाकर तोड़ने के विरोध में गिहार समाज में रोष, डी एम एवं एसएसपी को ज्ञापन

SHARE:

मीरगंज। क्षेत्र के समीपवर्ती गांव में 100 वर्ष से भी अधिक पुराने देव स्थल को जेसीबी चलवा कर तोड़ने एवं उसे खुर्द बुर्द करने को लेकर गिहार समाज में रोष व्याप्त है जो किसी भी समय किसी बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है। लगभग दो दर्जन से अधिक गिहार समाज के व्यक्ति बुधवार को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले एवं उन्हें ज्ञापन देखकर मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।
बता दे की मीरगंज के समीपवर्ती गांव कुच्छा खुर्द में 100 वर्ष से भी अधिक पुराना देव स्थल है जहां गिहार समाज के लोग अपने श्रद्धा अनुसार पूजा अर्चना करते हैं। ग्राम कुल्छा खुर्द निवासी नंदकिशोर मौर्य आदि व ग्राम मेहंदीपुर थाना क्षेत्र मिलक निवासी योगेश कुमार सचान व उपेंद्र कुमार आदि ने इस पुराने देव स्थल को जेसीबी चलवा कर तोड़ दिया जिससे गिहार समाज में काफी रोष है। हालांकि एसडीएम मीरगंज के आदेश पर 24 जुलाई 2024 को मीरगंज पुलिस को कार्यवाही हेतु आदेश दिया था। लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर 29 जुलाई 2024 को इस मामले में 100 से अधिक गिहार समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन का प्रयास भी किया था। इस मामले में नंदकिशोर आदि व 5–6 अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है लेकिन मुकदमा लिखने के बाद भी नंदकिशोर व योगेश कुमार सचान आदि ने देव स्थल पर शेष रह गए पूजनीय महाराज के मठ को पुनः क्षतिग्रस्त कर पुलिस बल की मौजूदगी में देवस्थान को जाने वाले रास्ते पर दीवार निर्माण कर दिया इस बात को लेकर गिहार समाज में काफी रोष है। अधिवक्ता अरविंद कुमार,सतीश चंद्र, सुनील कुमार, सहित लगभग दो दर्जन गिहार समाज के लोग बुधवार को एसएसपी बरेली एवं जिलाधिकारी से मिले एवं इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!