आमदण्डा में टोल प्लाजा के विरोध में दिया ज्ञापन

SHARE:

राष्ट्रीय हिन्दू महासभा और ने पूर्व डायरेक्टर गन्ना समिति ने सौंपा ज्ञापन

बहेड़ी ।बुधवार को सरदार जैल सिह पूर्व डायरेक्टर गन्ना समिति बहेडी के नेत्रत्व मे नैनीताल हाइवे मुंडिया मुकर्रम के पास चल रहा टोल प्लाजा को बन्द करने के लिए उपजिलाधिकारी बहेडी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बडी किसानो व राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियो ने ज्ञापन भेजा वही सरदार जैल सिह ने कहा नैनीताल हाइवे पर मुंडिया मुकर्रम पुर के पास चल रहे टोल बन्द हो किसानो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

जब किसानों ने कहा जब नितिन गड़करी जी ने अपने संबोधन मे कहा है की 60 किलो मीटर के अन्दर चल रहे टोल अबैध है तो फिर यह बन्द कियूं नही हुआ उधर इसी कार्यक्रम मे आये राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एस राठौर ने भी कहा कि भ्रष्ट अधिकारियो की मिलीभगत से यह अवैैैध टोल चल रहा है।

 

हम लोगो ने मा० मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात कही है अगर जल्द टोल बन्द नही हुआ तो बडी रणनीति बनाकर विरोध करेगे। कार्यक्रम मे उपस्थित रहे सरदार जैल सिह, डी एस राठौर, राज कमल , अतर सिह, राठौर ढाकन लाल गंगवार ,ओमकार गंगवार ,मंगल सेन गंगवार ,प्यारे लाल सागर, दिलीप सागर, छेदा लाल मौर्य, चन्द्र सेन मौर्य ,हसीव नहीम अहमद अंकुश गंगवार, हबीब शाह ,मान सिह ,भवन चन्द गंगवार, नईम नेता जी, नेतराम रठौर, मनीष गंगवार,अकाश, आदि बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!