बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र की आंनद नगर कॉलोनी के लोग पिछले 19 सालों से मोबाइल टावर हटाने के लिए संघर्ष कर रहे है। इसके बावजूद अभी तक प्रशासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कॉलोनी वासियों का यहां तक कहना है कि टावर के रेडिएशन से कॉलोनी के चार लोगों की मौत हो चुकी है। वही अन्य कई लोगों का दिल्ली के अस्पताल से इलाज चल रहा है। कॉलोनी वालों ने मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना से भी की है साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी टावर आबादी के बीच लगाने की शिकायत की है। इस संबंध में आज कॉलोनी वासियों ने एक ज्ञापन सीएम योगी को संबोधित sdm को सौंपा साथ ही टावर हटाने की मांग की । कॉलोनी वासियों ने मीडिया को बताया कि आनन्दनगर कालोनी के बीच में मोबाईल टावर 2005 से लगा हुआ है ।कई बार इसका कालोनी वासियों द्वारा विरोध किया गया था लेकिन काफी प्रयासो के बाद भी मोबाईल टावर लग ही गया।इससे होने वाले रेडियेशन के कारण इसके चारों ओर घरो में चार मौते कैंसर से हो चुकी है। साथ ही तीन चार मरीज अभी भी कैंसर से पीडित है जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है ।
इसकी शिकायत दि 17 मार्च 2024 व 10 जून 2024 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई तब वहाँ से जवाव मिला कि मोबाईल टावर लगाने की अनुमति जिला प्रशासन देता है। इसलिए वह आज मोबाइल हटाने के संबंध में डीएम दफ्तर में शिकायत की है।