News Vox India
शहरशिक्षा

शिक्षकों ने शोषण का आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

मीरगंज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर मीरगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारियों द्वारा दिए जाने व विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा वेतन रोकने जैसी कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा केवल टैबलेट उपलब्ध कराया गया है परंतु टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है।

Advertisement

 

 

 

निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अपने व्यक्तिगत आई. डी. के माध्यम से सिम कार्ड खरीदने हेतु दबाव बनाया जा रहा है, जो नियमानुकूल नहीं है एवं शिक्षकों का उत्पीड़न है।प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल की 30 अक्टूबर 2023 एवं 9 नवंबर 2023 को हुई वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किए जाने हेतु समिति बनाई गई थी, परंतु चार माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की किसी समस्या का समाधान नहीं किया गया। इस प्रकार शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण न करके केवल शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस संबंध में  विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम उपलब्ध कराए जाने हेतु, शिक्षकों को राज्य कर्मचारी की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्द्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किए जाने व शिक्षकों का उत्पीड़न बंद करते हुए मांगों के शीघ्र निराकरण के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश निशातगंज लखनऊ के नाम ज्ञापन सचिन मुरारी शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष,तनवीर आलम ब्लॉक मंत्री,अनुज कुमार शर्मा,अमित कुमार,अरविन्द कुमार गंगवार जिला उपाध्यक्ष,धर्म पाल सिंह,तेजपाल सिंह,फरीद ,मोइन आलम ,सैयद मोहम्मद फरान,ज्ञान स्वरुप द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

Related posts

सर्राफ की दुकान से ज़ेवर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने जेल भेजा

newsvoxindia

लायंस विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने कला प्रतियोगिता में दिखाया अपना हुनर 

newsvoxindia

एडीजी जोन राजकुमार ने पुलिस चौकी पहुंचने वाले फरियादियों  के साथ मर्यादित व्यवहार करने के दिए निर्देश 

newsvoxindia

Leave a Comment