आंवला। भरतजी सरस्वती इंटर कॉलेज में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में मोनिका खंडेलवाल, बिंदु अग्रवाल, पारुल अग्रवाल तथा शुभि अग्रवाल रही। तरुण वर्ग में जॉली शर्मा प्रथम, संजना, दीपिका द्वितीय, तथा छात्रा वैष्णनवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में अनुष्का प्रथम, माही कश्यप द्वितीय तथा कुमकुम व हिनाबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने छात्राओं को हरियाली तीज एवं मेहंदी प्रतियोगिता के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया।
प्रधानाचार्य योगेश कुमार पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुमन लता पांडेय, सारिका रस्तोगी, मोनिका अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, वेद रत्न शर्मा, अंकित यादव, अनुज रस्तोगी, दिनेश दुबे एवं विद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।