प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर प्रधानाचार्य के साथ बैठक

SHARE:

बरेली :माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। इसी को लेकर राजकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य की विशप मंडल इंटर कॉलेज की बैठक आयोजित की गई।

 

प्रयोगात्मक परीक्षाए को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार नें प्रयोगात्मक परीक्षाओं की निर्दोषता बनाए रखने के लिए सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इन परीक्षाओं की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जाएगी, जिसे आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर आवंटित परीक्षार्थियों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में कक्ष फर्नीचर, की व्यवस्था डीवीआर के साथ स्ट्रांग रूम में उच्च गुणवत्ता कैमरे के साथ वॉइस रिकॉर्डिंग की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

 

 

कक्षाओं में खिड़की में स्टील व लोहे की जाली के अलावा फायर एक्टिविगशर के साथ अग्निशमन यंत्र क्रियाशील हो इसको लेकर भी निर्देशित किया गया।इसके अलावा विद्यालय में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था, छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय में साफ सफाई के साथ पीने की पानी, जेनरेटर एवं इन्वर्टर की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। इसके अलावा विभागीय योजनाए अलंकार योजना, अपार आईडी, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के साथ अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में जनपद के समस्त प्रधानाचार्य व सह विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!