News Vox India
शहर

बाबा साहब के परिनिर्माण दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक

 

आंवला :- थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी नीलेश मिश्र के द्वारा आंवला नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ एक शांति कमेटी की बैठक की गई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी लोग शांति व सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और किसी प्रकार की अफवाह फैलाने का प्रयास न करें। किसी भी अनजान व्यक्ति या वाहन के बारे में सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और नगर में आपस में किसी के धर्म या जाति को लेकर टीका टिप्पणी न करें।

 

अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से आंवला पुलिस नगर में लगातार पैदल गस्त व जगह-जगह सिपाही लगा दिए हैं। जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के अफवाह फैलाने या असामाजिकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से कैमरे लगवाने की भी अपील की। बैठक में संजय अग्रवाल उर्फ बॉबी भैया, जितेंद्र चंद्र,राधेश्याम मौर्य, प्रभाकर शर्मा, ओमपाल सिंह उर्फ दादा, सहित भारी संख्या में लोग तथा कोतवाली का सभी स्टाफ मौजूद रहा।

Related posts

योगी विजय देवनाथ महाराज का  धरना स्थगित ,यह था मामला

newsvoxindia

मो0 रेहान बनाए गए आल इंडिया मुस्लिम हलवाई बिरादरी कमेटी के नगर अध्यक्ष

newsvoxindia

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद 

newsvoxindia

Leave a Comment