News Vox India
शहरस्वास्थ्य

जसिका हॉस्पिटल में लगा मेडिकल कैम्प,उमड़ी मरीजों की भीड़,202 मरीजों का हुआ फ्री उपचार

शीशगढ़। ग्राम बूँची की बाजार के पास स्थित जसिका हॉस्पिटल में आज गुरुबार को अनुभवी डॉक्टरों के पैनल की मौजूदगी में मरीजो के लिए फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी।कैम्प में लगभग 202 मरीजो का फ्री मेडिकल परीक्षण कर उन्हें फ्री में ही दवा भी वितरण की गईं।अस्पताल संचालक डॉ जसवंत गंगवार ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में खून जांच केंद्र के अलावा अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की सुविधा भी उप्लब्ध है।

Advertisement

 

 

उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्र में हॉस्पिटल खोलने व लोगो को अच्छी सुबिधा देने का उनका एक ही उद्देश्य है कि गरीव मरीजों को कम पैसे खर्च कर अच्छा इलाज मिल सके। उन्होंने बताया कि वह अपने अस्पताल में प्रत्येक माह में कम से कम एक बार अनुभवी व योग्य डॉक्टरों के द्वारा फ्री कैम्प जरूर लगवाते हैं।ताकि मरीजों को अच्छी सुबिधा व अच्छा इलाज मिल सके। इस अवसर पर डॉ जसवंत गंगवार, डॉ सुमैया इरम,डॉ आरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

आरपीएफ सिपाही ने जहर खाकर की खुदकुशी ,

newsvoxindia

उर्स मे युवक को लाठी डंडों से पीटा 5 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

newsvoxindia

सुभासपा प्रवक्ता ने मुख्तार अंसारी को  बताया सपाई , जानिए क्यों कहा ऐसे,

newsvoxindia

Leave a Comment