फतेहगंज पश्चिमी। एक मेडिकल कालेज के हॉस्टल में एमबीबीएस के तीसरे वर्ष के छात्र अर्जुन को शराब के नशे में धुत उसके ही कक्षा के लड़को के द्वारा पीटकर गंभीर घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी लड़को की तलाश में दबिश दी है।लेकिन वह लड़के कालेज से फरार है।
जानकारी के मुताबिक पिछले माह 25 नवंबर की रात एमबीबीएस तीसरे वर्ष के छात्र अर्जुन अपने कमरे में पड़ रहा था।उसके कमरे के बाहर उसी की कक्षा के छात्र अंकित मोहन,प्रीतम,अरमान यादव, रितेष,हर्षदीप,ध्रुव विश्नोई,आर्यन शराब के नशे में आपस में झगड़ रहे थे। पढ़ाई में दिक्कत होने पर अर्जुन ने टोकते हुए केयर टेकर से शिकायत करने को कह दिया। जिस पर उन लड़कों ने अर्जुन की रॉट से पिटाई करके उसे अधमरा कर दिया।
केयर टेकर के पहुंचने पर वह फरार हो गए। हालत गंभीर होने के कारण उसका इलाज मेदांता अस्पताल हरियाणा कराया गया। ठीक होने पर चार दिन पहले उसकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।हालांकि गिरफ्तारी नहीं हुई है।थाना प्रभारी ने बताया आरोपी लड़को की तलाश में दबिश डाली गई है।लेकिन वह फरार है।कालेज प्रशासन से उनके घर का पता लेने के बाद पुलिस भेजकर गिरफ्तारी कराई जाएगी।