फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस प्रशासन मोहर्रम को लेकर पूरी तरह से एलर्ट दिखा जूलूस की निगरानी पुलिस ने अपने कैमरों से की। मोहर्रम की दस तारीख को सभी ताज़िए मोहल्ला अंसारी पूराना कपड़ा बाजार में इकट्ठा होने के बाद एक साथ जुलूस के रुप में कपड़ा बाजार से शुरू होकर जामा मस्जिद पर पहुंचे वहाँ से लोधीनगर चौराहा पर ठिरिया खेतल और कुरतरा गांव के ताजियों का मिलन हुआ। कस्बे के ताजिये लोधीनगर चौराहा से वापिस होकर बिजली घर तक पहुंचने से पहले सराय गेट पर सबील की गई सवील करने वालों में गुड्डू आढ़ती, अहमद हुसैन आढ़ती,निशार हुसैन, शब्बीर हुसैन, निसार हुसैन,रिहान हुसैन, फुरकान हुसैन आदि लोगों ने जुलूस के दौरान सवील की गई। और ताजिया जुलूस के रूप में आगे बढ़ते हुए बिजली घर पहुंचें और वहाँ से अपने अपने इमामबाड़ों पर वापस चले गये। बाकी ताज़िए कस्बे और गांव वाले शंका स्थित करवला ले गये।
ताजियो के जूलूस की व्यवस्था संभालने में तमाम लोगों ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस व्यवस्था के लिए हुसैनी कमेटी ने थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी राजेश रावत को सम्मानित किया।इस दौरान एडवोकेट इमरान अंसारी, सरदार अजहरी,हाजी इतवारी,असद अंसारी,इरशाद हुसैन,आरिफ प्रधान, आकिब सकलैनी, फैजुल अंसारी, मुश्ताक सकलैनी आदि तमाम लोगों का सहयोग रहा।