बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉक्टर देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” अभियान के अन्तर्गत जनजागरूकता रैली का उदघाटन किया गया। जिसमें दिनेश, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), मुकेश प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध, देवकी लाल जिला विद्यालय निरीक्षक, मोनिक राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी, मनोज कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी, दिनेश चन्द्र अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, चंचल गंगवार केन्द्र प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ0 देवेन्द्र शर्मा एवं दिनेश ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को गांधी उद्यान बरेली से रवाना किया गया। आयोजित रैली में लगभग 8000 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मुख्य रूप से 10वी एवं 12वीं की छात्र-छात्रायें, एन.सी.सी. के कैडेट, एन0एस0एस0 के छात्र-छात्रायें, आगंनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुयें, स्वैच्छिक संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रैली गांधी उद्यान बरेली से होकर सर्किट हाउस बरेली तक आयोजित हुई। रैली के समापन के बाद दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने छात्र- छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान की रोकथाम हेतु शपथ दिलायी गयी, कि आज हम एक जुट होकर एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं कि न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को नशा मुक्त बनायेंगे क्योंकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है। इसलिये आओ मिलकर अपने समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें। मैं प्रतिज्ञा करता हूं मैं अपने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिये हर सम्भव प्रयास करूंगा ।
वही उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत जनपद बरेली वासियों से आग्रह किया गया कि दीपावली के शुभ अवसर पर एक दिया नशे को मुक्त करने के लिये अवश्य जलायें। मुकेश कुमार पुलिस अधीक्षक(अपराध) ने सभी बच्चों को धन्यवाद देते हुए बच्चों का उत्साहबर्धन किया एवं बच्चों से आग्रह किया कि न हम स्वयं नशा करेंगे न ही अपने आस-पास किसी को करने देंगे। अन्त में जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली ने सभी का धन्यवाद देते हुए छात्र-छात्राओं से नशा मुक्त समाज को बनाने में सहयोग हेतु आग्रह किया ।