News Vox India
शहर

विवाहिता को ससुरालियों ने पीट कर निकाला घर से बाहर , मुकदमा दर्ज

फतेहगंज पश्चिमी।दहेज लोभियों ने पहले विवाहिता को घर से मारपीट कर घर से निकाल दिया।जब वह मायके में रहने लगी तब उसके देवर,नंदोई ने उसके साथ दुष्कर्म किया।विरोध करने पर पति ने मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
मिली जानकारी के मुताबिक इलाके के एक गांव निवासी युवती का निकाह चार साल पहले उत्तराखंड के जिला उधामसिंह नगर के एक गांव के युवक आरिफ से हुआ था।

Advertisement

 

 

 

शादी के बाद उसके एक बच्चा का जन्म भी हुआ।सुसराल वाले दो लाख रुपए मायके से लाने का उस पर दबाव बनाने लगे।मना करने पर नसेड़ी पति उसके साथ मारपीट करनें लगे।घर नही टूटे इसीलिए वह बर्दास्त करती रही। 14 सितंबर 2024 को उसे मारपीट कर अबोध बच्चे के साथ घर से निकाल दिया।किसी तरह से पहुंचकर युवती मायके में रहने लगी।लेकिन 13 अक्टूबर को जब वह अकेली थी।आरोप है देवर जावेद ,नंदोई जफर ने घर में घुसकर उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया।चीखने पर उसकी भाभी आने पर दोनो भाग गए।इसके बाद उसका पति आ गया।शिकायत करने पर उसने भी पीड़िता के साथ मारपीट की। जिससे उसे कान से सुनाई भी नही दे रहा है।मोहल्ले के लोग आने पर मासूम बच्चा लेकर भाग गया।

Related posts

स्पेशल स्टोरी : मीरगंज एसडीएम फरियादी को जमीन पर बैठाने के चलते डीएम ने की कार्रवाई , यह है खबर का सच !

newsvoxindia

नवरात्रि स्पेशल: पेठे का भोग लगाकर मां कुष्मांडा को करें प्रसन्न ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

चौकीदार के पिटाई का प्रकरण : एससी /एसटी संगठनों ने घटना पर दिखाया आक्रोश , प्रशासन से की कढ़ी कार्रवाई की मांग

newsvoxindia

Leave a Comment