News Vox India
शहर

मोटरसाइकिल पर न बैठाया तो की मारपीट

देवरनियाँ । कोतवाली क्षेत्र देवरनियां के इटौआ शरीफ नगर निवासी नूर मोहम्मद पुत्र चुन्नी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका लड़का राशिद मोटरसाइकिल की दुकान पर मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता है। 16 जून को समय करीब 10:30 बजे वह एक मोटरसाइकिल रिपेयर  रहा था। इसी बीच दुर्बल पुत्र कोमिल प्रसाद वहां आया और उसने राशिद से मोटरसाइकिल पर बैठ कर ले चलने को कहा। इस पर राशिद ने कहा कि वह मोटरसाइकिल की मरम्मत करने के बाद सही और गलत की जांच करने जा रहा है। और वह इस समय उसे मोटरसाइकिल पर नहीं बिठा सकता है।

Advertisement

 

 

 

रशीद के मना कर देने पर दुर्बल आग बबूला हो गया । और उसने राशिद को गाली गलौज देना शुरू कर दी। जब राशिद ने गाली गलौज का विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच राशिद की बहन उसे बचाने आई तो उसने अपने भाई प्रेमपाल को भी बुला लिया और दोनों ने मिलकर राशिद व उसकी बहन सुबी के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया । जिससे उसकी बहन भी बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

 

जब उन्हें लगा कि राशिद व उसके बहन को ज्यादा चोट लग गई है । तो वह दोनों भाई यह कहते हुए चले गए , की सरकार हमारी है ।अगर हमसे पंगा लिया या हमारी कहीं कोई शिकायत की तो तुझे जान से मार देंगे। नूर मोहम्मद ने बताया कि उसका बेटा व उसकी बेटी काफी डरी सहमी हुई है और उसे दुर्बल व प्रेमपाल से अपनी जान माल का खतरा हो गया है। उसने कोतवाली में तहरीर देकर दुर्बल व प्रेमपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर दुर्बल व प्रेमपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related posts

ब्रेकिंग ।। इज्जत नगर थाना क्षेत्र की फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी राजीव राणा के होटल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू, देखें यह फोटो

newsvoxindia

अज्ञात वाहन की टक्कर में दो की मौत

newsvoxindia

अज्ञात का शव मिलने से मचा हड़कंप ,देर शाम तक नहीं हो सकी शिनाख्त,

newsvoxindia

Leave a Comment