देवरनियाँ । कोतवाली क्षेत्र देवरनियां के इटौआ शरीफ नगर निवासी नूर मोहम्मद पुत्र चुन्नी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका लड़का राशिद मोटरसाइकिल की दुकान पर मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता है। 16 जून को समय करीब 10:30 बजे वह एक मोटरसाइकिल रिपेयर रहा था। इसी बीच दुर्बल पुत्र कोमिल प्रसाद वहां आया और उसने राशिद से मोटरसाइकिल पर बैठ कर ले चलने को कहा। इस पर राशिद ने कहा कि वह मोटरसाइकिल की मरम्मत करने के बाद सही और गलत की जांच करने जा रहा है। और वह इस समय उसे मोटरसाइकिल पर नहीं बिठा सकता है।
रशीद के मना कर देने पर दुर्बल आग बबूला हो गया । और उसने राशिद को गाली गलौज देना शुरू कर दी। जब राशिद ने गाली गलौज का विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच राशिद की बहन उसे बचाने आई तो उसने अपने भाई प्रेमपाल को भी बुला लिया और दोनों ने मिलकर राशिद व उसकी बहन सुबी के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया । जिससे उसकी बहन भी बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गई।
जब उन्हें लगा कि राशिद व उसके बहन को ज्यादा चोट लग गई है । तो वह दोनों भाई यह कहते हुए चले गए , की सरकार हमारी है ।अगर हमसे पंगा लिया या हमारी कहीं कोई शिकायत की तो तुझे जान से मार देंगे। नूर मोहम्मद ने बताया कि उसका बेटा व उसकी बेटी काफी डरी सहमी हुई है और उसे दुर्बल व प्रेमपाल से अपनी जान माल का खतरा हो गया है। उसने कोतवाली में तहरीर देकर दुर्बल व प्रेमपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर दुर्बल व प्रेमपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।