News Vox India
शहरशिक्षास्वास्थ्य

आयुर्वेद दिवस पर आयोजित हुई कई प्रतियोगिता, मौके पर कई अधिकारी रहे मौजूद,

बरेली । आयुष मंत्री डा० दया शंकर मिश्र “दयालु” के कुशल नेतृत्व में प्रमुख सचिव ‘आयुष’ श्रीमती लीना जौहरी , विशेष सचिव ‘आयुष’ हरिकेश चौरसिया , उत्तर प्रदेश आयुष सोसाइटी के मिशन निदेशक महेन्द्र वर्मा , आयुर्वेद सेवायें प्रो० प्रकाश चन्द्र सक्सेना के निर्देशानुसार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बरेली डा० अमरदीप सिंह नायक के मार्ग दर्शन में आंठवे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 की थीम “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” की श्रृंखला में आयुर्वेद के सभी चिकित्सालयों ने अपने आसपास के इण्टर कालेजो अन्य स्कूलो में प्रभारी चिकित्साधिकारियों एवं फसिस्ट ईचार्ज ने आयुर्वेद के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये तथा आयुर्वेद विज्ञान की दैनिक जीवन में उपयोगिता बताई ।

 

छात्रो से रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, आदि प्रतियोगितायें भी सम्पन्न करायी गयी । आयुर्वेद विद्या को जनमानस तक पहुँचाने के लिए विभिन्न औषधियों के गुणों वाले पम्पलेट भी बाटें गये । कार्यक्रमों में डा० रामदास, डा० मनोज कुमार, डा० अजय पाल, डा० अभिषेक सिंह, डा० योगेन्द्र सिंह डा० विवेक, डा० विश्वजीत, डा० सोनी, डा० सोनल, डा० तपिश, डा० जय प्रकाश, डा० अम्बरीष का विशेष योगदान रहा।

Related posts

नवागत वीसी  बोले अवैध निर्माण बदार्श्त नहीं ,चलेगी जेसीबी 

newsvoxindia

रामलीला मैदान में रबड़ फैक्ट्री मजदूर संघ के बैनर तले एक मीटिंग का आयोजन हुआ,

newsvoxindia

सोना के साथ चांदी के दामों में आई तेजी  ,यह है आज के भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment