News Vox India
शहर

मंडलायुक्त ने बकाया गन्ना भुगतान के लिए  चीनी मिलों को दिए कड़े निर्देश, मिलों पर किसानों का है करोड़ों बकाया ,

 

बरेली। मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी की अध्यक्षता में आज मंडलीय गन्ना भुगतान से सम्बंधित बैठक कमिश्नरी सभागार में सम्पन्न हुई।मंडलायुक्त ने पेराई सत्र 2021-22 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान, पेराई सत्र 2022-23 हेतु चीनी मिलों में चल रहे रिपेयर मेन्टीनेन्स, चीनी मिल क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, चीनी मिल के कांटों एवं धर्मकांटों की स्टैम्पिंग एवं चीनी मिल क्रय केन्द्रों पर परिवहन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए चीनी मिल बहेड़ी पर 125.75 करोड़, चीनी मिल नबावगंज पर 53.14 करोड़, चीनी मिल बरखेड़ा पर 159.52 करोड़, चीनी मिल मकसूदापुर पर 89.14 करोड़ एवं चीनी मिल बिसौली पर 44.81 करोड़ रूपया का बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु सम्बन्धित चीनी मिलों को कडे़ निर्देश दिए है ।
चीनी मिल फरीदपुर, मीरगंज, पीलीभीत, निगोही, रौजा, बदायूं द्वारा शत प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कृषकों को कर दिया गया है।मंडलायुक्त ने चीनी मिलों में गुणवत्तापूर्ण रिपेयर मेन्टीनेन्स पूर्ण करने एवं चीनी मिलों को समय से संचालित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिए कि चीनी मिल क्षेत्र में क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत चीनी मिलों के चलने से पहले करा ली जाए ताकि कृषकों को गन्ना आपूर्ति करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बांट-माप विभाग को निर्देश दिए कि समयान्तर्गत चीनी मिल के कांटों एवं धर्म कांटो की मानक अनुसार स्टैम्पिंग पूर्ण करा ली जाए। उन्होंने प्रत्येक क्रय केन्द्र एवं चीनी मिल गेट पर मानक बांट रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी से चीनी मिल के क्रय केन्द्रों से गन्ना उठान हेतु लगाए गए ट्रकों की फिटनेस अनुमति पर भी परिचर्चा की।  बैठक में उप गन्ना आयुक्त बरेली, जिला गन्ना अधिकारी बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं बदायूं तथा मंडल की समस्त चीनी मिलों के प्रतिनिधियों एवं अन्य विभागों लोक निर्माण विभाग से मुख्य अभियन्ता बरेली, बांट एवं माप विभाग से उप निदेशक बांट माप तथा परिवहन विभाग से सम्भागीय परिवहन अधिकारी बरेली सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

देखिये आज का पंचांग , यह समय आपके नए काम के लिए हो सकता है ज्यादा शुभ ,

newsvoxindia

कमल मुरझाने के लिए मैदान में उतरे पूर्व मेयर आईएस तोमर,

newsvoxindia

इलाहाबाद नंबर के 500 वाहन पुलिस के निशाने पर,

newsvoxindia

Leave a Comment