भोजीपुरा। एक युवक ने पत्नी की बेवफाई और पिता के सौतेले व्यवहार से तंगाकर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पंचायत नामे की कार्रवाई के बाद शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा निवासी तीस वर्षीय बलवीर ने आज मंगलवार को किसी समय अपने मकान के कमरे में कुंदे पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के पिता रामपाल ने सांय पांच बजे भोजीपुरा पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम भी जिला मुख्यालय से भूड़ा गांव पहुंची।एफ एसएल की टीम व पुलिस ने गहनता से जांच की । इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। मृतक की पत्नी ने दहेज अधिनियम के तहत पति व अन्य परिजनों पर मुकदमा दर्ज करा दिया था। पत्नी मायके में रह रही है।इधर पिता रामपाल ने हाइवे किनारे 12 बीघा जमीन बेचकर रुपये अपने बड़े बेटे ओमवीर को दे दिए।
इन्हीं बातों से नाराज चल रहा था। परिजनों ने बताया कि चार दिन पूर्व बलवीर ने बड़े भाई ओमवीर की मोटरसाइकिल में आग लगा दी थी। शराब पीने का आदी था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चींटियां रेंग रही थी। इससे प्रतीत होता है कि बलवीर ने दोपहर में किसी समय सुसाइड किया होगा परिजनों को देर से पता चला। थानाध्यक्ष भोजीपुरा रामरतन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का सही कारण पता चलेगा।