बरेली :आंवला थाना क्षेत्र में नाबालिग़ बच्ची को जहर देने का आरोप लगा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा हैं।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक आंवला के रामनगर निवासी रामलखन ने आरोप लगाया कि बीते सोमवार उनकी 7 साल की बेटी नैना रोज़ की तरह शाम में बाहर खेल रही थी। आरोप है गांव में रंजिश रखने वाले परिवार ने उनकी बेटी को खेलते समय जहरीला पदार्थ खिला दिया।
जब विपक्षीगढ़ वहां से जाने लगे तों नैना नें यह बात अपनी दादी को बताई। नैना की दादी ने जब पोती की बात सुनी तों उन्होंने रंजिश रखने वाले पड़ोसी को वहां से जाते हुए देखा।घर पहुंचतें -पहुंचते नैना को ज़हर का असर होनें लगा। नैना की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने नैना को मृत घोषित कर दिया। वही पीड़ित परिवार कहा कहना हैं पोस्टमार्टम के डर की वजह से उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई और खामोशी के साथ बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया।

वही पीड़ित परिवार का आरोप है रंजिश रखने वाला परिवार अब धमका रहे हैं जैसे पहले बेटी को जहर देकर मारा अब तुम्हारी दूसरी बेटी भी नहीं बचेगी। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर शिकायत की है।
वर्जन….
इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह के मुताबिक परिवार की तहरीर के आधार पर रंजिश रखने वाले परिवार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम को भेजा हैं।