बहेड़ी। एक युवक ने दूसरे समुदाय के युवक पर फोन पर गाली गलोच करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर के मोहल्ला शेखुपुर कस्बा व थाना बहेड़ी निवासी विपिन पुत्र हरिपाल (जिला संयोजक बजरंग दल बहेड़ी) निवासी मोहल्ला महादेवपुरम का थाने में दी गई तहरीर में कहना है कि आसिफ पुत्र कमर अली निवासी मोहल्ला शेखूपुर जिला बरेली ने बीती 5 नवंबर को उसके मोबाइल पर कॉल की।
कॉल करने के बाद युवक उसके साथ गाली गलोच करने लगा और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।