बरेली । इज्ज्त नगर थाना क्षेत्र से गुमशुदा चल रहे एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि 6 फरवरी को वीना पत्नी कैलाश चंद ने थाना इज्जत नगर पर अपने पति कैलाश के गुम होने के संबंध में गुमशुदा की दर्ज कराई थी। परिजन उसे तलाश रहे थे पर गुमशुदा के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी।
आज कैलाश का शव एक पेड़ से हैंगिंग की दशा में मिला । थाना जीआरपी ने पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई कराई है । साथ ही पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय पुलिस के साथ फील्ड यूनिट की टीम मौके पर मौजूद है । लैंड ऑर्डर की स्थिति सामान्य है ।मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए हैं। इज्जतनगर पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक रेलवे कर्मचारी है।