बरेली। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी/ मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी/महिला कल्याण समिति/ भैरव सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय यम द्वितीया पूजन समारोह का आयोजन प्राचीनतम श्री विश्वनाथ मंदिर, बरेली के प्रागंण में संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर शुभारंभ मुख्य अतिथि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चैयरमैन श्रुति गंगवार, कार्यक्रम अध्यक्ष गुलशन आनंद, विशिष्ट अतिथि नीरज शर्मा, डॉ मुरली मनोहर अग्रवाल, पार्षद सतीश कातिब, पवन कुमार अरोरा ने भगवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रख्यात राष्ट्रीय संत गोपाल कृष्ण ठाकुर जी महाराज द्वारा हवन पूजन, भगवान चित्रगुप्त जी का पूजन, कलम दवात पूजन किया गया।दूसरे सत्र में भगवान चित्रगुप्त जी की झांकी हरजीत कौर एवं रवि सक्सेना के नेतृत्व में प्रस्तुत की गई एवं भगवान चित्रगुप्त जी सर्व समाज के भगवान हैं क्यों और कैसे विषय पर विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने भगवान चित्रगुप्त जी को सर्व समाज का भगवान बताया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थापक/ अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी सर्व समाज के भगवान हैं जो हमारे कर्मों का लेखा जोखा रखते हैं, सर्व समाज को प्रतिदिन उनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
तृतीय सत्र में 2100 दीप प्रज्ज्वलित कर दीपदान महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान के प्रति जागरूक करते हुए संकल्प दिलाया गया। अंत में महाआरती के आयोजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक सी एल शर्मा, मनीष रस्तोगी, अंकुर सक्सेना, विशेष कुमार, सचिन श्याम भारतीय, आलोक प्रधान, आरव सक्सेना अंशु, संजीव सक्सेना, आशीष प्रधान, श्वेता प्रधान, द्रव्यांश प्रधान, नवयांश प्रधान, प्रदीप सक्सेना, हरजीत कौर, रवि सक्सेना, मनमोहन कौर, सौरव सक्सेना, आरती सक्सेना, अखिलेश शर्मा, सरदार त्रिलोचन सिंह, अभिषेक सक्सेना, जीतेश राज, राहुल, लोकेश, माधव शर्मा, कशिश, समर, शौर्य पाल, मंदीप कौर, मंजीत कौर, देवाश, तेजस, गोलू आदि मौजूद रहे।