शीशगढ़। बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह गाँव रुस्तमनगर में धूमधाम से मनाया गया। बाबा साहेब के जन्मोत्सव समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए बसपा नेता वार्ड 18 के जिला पंचायत सदस्य समीरउद्दीन खान ने कहा कि डॉ.भीमराव अम्बेडकर साहव के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर लोगों को चलना चाहिए।उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा।उनका विचार था कि सभी को समान अधिकार मिले और सभी लोग शिक्षित बने।
उन्होंने कहा कि डॉ.अम्बेडकर के जीवन दर्शन का लोग अध्ययन कर उनके विचारों से जरूर सीख ले।बाबा साहव ने सर्व समाज को एक समान जोड़ने का काम किया।भारतीय संविधान बनाने में बाबा साहव का बहुत बड़ा योगदान है।इसीलिए उन्हें सविधान का जनक कहा जाता है।उनका विचार था कि समाज में समता होनी चाहिए।सभी को बराबर अधिकार एवं न्याय मिलना चाहिए।डॉ.अम्बेडकर जी का पूरा जीवन संघर्ष,सत्यनिष्ठा,लगन व बंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है।उन्होंने व्यक्तिगत जीवन में अनेक वाधाओ व कष्टों को सहा किन्तु कभी भी लक्ष्य से विचलित नहीं हुए। समारोह में प्रोग्राम सहयोजक जयेंन्द्र सागर,जयपाल सागर,मुकेश सागर,अजहरुद्दीन खान,इंद्रजीत सागर,मुख़्त्यार अहमद,समीर अहमद आदि लोग थे।