News Vox India
शहर

नेचर्स मित्र वेलफेयर सोसाइटी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

 

मीरगंज। नेचर्स मित्र वेलफेयर सोसाइटी ने अपना तीसरा स्थापना दिवस ब्लॉक सभागार में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. डीसी वर्मा थे। संस्था ने पिछले तीन वर्षों में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नदियों और जीव-जंतुओं के संरक्षण जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है।इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को “सोशल वॉरियर पुरस्कार” देकर सम्मानित किया गया।

 

 

 

मीरगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता को 63 बार रक्तदान करने के लिए, सुनीता सिंह और अभय शर्मा को जीव रक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए, सतीश चंद्र तिवारी को वृक्षारोपण में उत्कृष्टता के लिए, और विशाल गंगवार को सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर विस्तृत संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, और खंड विकास अधिकारी कुलदीप कुशवाह भी उपस्थित रहे।संस्था की अध्यक्षा भावना सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया और संस्था की ओर से भविष्य में और अधिक सक्रियता के साथ सामाजिक कार्य करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर तेजपाल सिंह फौजी, सोमपाल शर्मा, सुधीर शर्मा, विशाल गंगवार, निरंजन यदुवंशी, रमेश कुर्मी, नरेंद्र उर्फ नेहरू, और रणजीत सिंह समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

9 से 11 जनवरी तक लगेगा उत्तरायणी मेला, कार्यक्रम में सीएम धामी के आने की उम्मीद

newsvoxindia

कान्हा गौशाला में लापरवाही पर बिफरी कमिश्नर डॉक्टर, कर्मचारियों की लगाई फटकार

newsvoxindia

शीशगढ़ रामलीला मेला का एम एल सी व विधायक ने किया उदघाटन

newsvoxindia

Leave a Comment