बरेली। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव और विधायक अताउर रहमान के वालिद हाज़ी रफीक अहमद साहब का लगभग 90 वर्ष की उम्र में इन्तेकाल देर रात हो गया वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके इन्तेकाल की खबर मिलते ही सपा नेताओं का रिछा – बहेड़ी पहुंचना शुरू हो गया है।जानकारी के मुताबिक उन्हें दोपहर 2:00 बजें कस्बा रिछा के कब्रिस्तान में सुपर्दे ख़ाक किया जाएगा।हाज़ी जी के इन्तेकाल पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी, प्रवीण सिंह ऐरन, सुप्रिया ऐरन, पंडित दीपक शर्मा, रविन्द्र यादव, शिव प्रताप यादव, प्रदेश प्रवक्ता साज़िद खां अनिल जौहरी, अशफ़ाक़ गाजी, मोहित सक्सेना, सोनू कश्यप, हसीब खान समेत कई नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
previous post