बरेली। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. के तत्वावधान में नरकुलागंज स्थित पार्टी पैलेस में भव्य हवन, पूजन का आयोजन कर राष्ट्र व समाज हित की मंगलकामना की गयी।संरक्षक एड. अजय कुमार अग्रवाल व अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी ने सामाजिक समरसता का जो मार्ग दिखाया है उस पर चलते हुए अग्रवाल सभा ने महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती के शुभ अवसर पर गुरुवार को महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व हवन पूजन कर सामाजिक सरोकार से जुड़े श्रृंखलात्मक कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी।
गुरुवार सुबह 11 बजे अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया तदोपरांत विधि विधान से गणेश पूजन, हवन का आयोजन हुआ, विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने रंगोली बनायी, अग्र समाज ने सभी के मंगल की कामना करते हुए महाराजा अग्रसेन जी के दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
मीडिया प्रभारी एड़. हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा को महाराजा अग्रसेन जी का जन्म हुआ था । महाराज ने अग्रोहा राज्य की स्थापना कर सामाजिक समरसता का सूत्रपात किया था। अग्रवाल सभा निरंतर सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करती आ रही है इसी कड़ी में गुरुवार से हवन पूजन से कार्यक्रमों की शुरूआत हो गयी है। 6 अक्टूबर को आईटीबीपी बुखारा रोड़ स्थित वृद्धजन आवास गृह में वृद्धजन सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जायेगा, भोजन व फल वितरण किया जायेगा।
15 अक्टूबर को रक्तदान शिविर व 19 अक्टूबर को करवा चौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें महिलाओं को निशुल्क मेहंदी लगवायी जायेगी।
हवन पूजन रंगोली कार्यक्रम में महामंत्री एड़ दिनेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (जल निगम), संयोजक प्रदीप कुमार अग्रवाल (आयकर), निरंजन सरन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल सर्राफ, मनीष अग्रवाल नाईस, संदीप अग्रवाल मिंटू , पार्षद राजेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी एड़ हर्ष कुमार अग्रवाल, गोयल, विजय कृष्ण गोयल, सुधीर अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, मोनल अग्रवाल, प्रदीप बूरा वाले, पंकज अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल ठेकेदार, विनोद अग्रवाल, शोभा अग्रवाल डौली अग्रवाल, मधुर अग्रवाल रेखा अग्रवाल समेत काफी संख्या में अग्रबंधुगण उपस्थित रहे।