मीरगंज: ग्राम पंचायत धनेटा में भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को भूमि प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पंचायत घर में संपन्न हुई, जिसमें 30 आवेदनों की प्राप्ति हुई।बैठक का उद्देश्य ग्राम पंचायत में पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें आवासीय भूखंड प्रदान करना था। बैठक में ग्राम पंचायत की अध्यक्ष आरती मौर्य, भूमि प्रबंधन के सचिव अभिषेक पटेल, ग्राम पंचायत के सदस्य और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।लेखपाल अभिषेक पटेल ने बताया कि पात्र लाभार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। यदि वे लाभार्थी भूमिहीन हैं, तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवासीय पट्टा का आवंटन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य भूमिहीन परिवारों को स्थायी आवास उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी जीवन स्तर में सुधार हो सके।
previous post