News Vox India
शहरशिक्षा

मेहनत का फल : यूट्यूब की सहायता से दिन रात की मेहनत, सीबीएसई परीक्षा में आए 90 % नंबर,

कोरोना में माता -पिता आये दिक्कत में तो  ट्यूशन करके जारी रखी पढाई ,
Advertisement

बरेली।  बीबीएल स्कूल की छात्रा आस्था के पापा की आमदनी कोरोना काल में कम हो गई। उन्होंने बेटी को कोचिंग कराने में असमर्थता जताई। बेटी ने हौसला नही खोया। घर पर छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च निकालना शुरू कर दिया। खुद बिना कोई कोचिंग किए यूट्यूब पर वीडियो देखकर पढ़ाई की। उसकी मेहनत और लगन देखकर चाचा ने भी मदद की। नतीजा, सीबीएसई की हाई स्कूल परीक्षा में उसके 90 % नंबर आए।

 

परिवार बेटी की इस उपलब्धि पर फूला नही समा रहा है। उसकी ये उपलब्धि विद्यालय के टीचर भी कम नहीं मानते। छात्रा आस्था आनन्द ने बताया कि मम्मी व पापा और उसके दोनो चाचाओं ने उसका मार्ग दर्शन किया। वह अपनी पढ़ाई का खर्च छोटे बच्चों को घर पर कोचिंग देकर निकालती थी। पिता फोटोग्राफर अरविन्द आनन्द  होने के साथ  माता हाउस वाइफ हैं। कोरोना काल के बाद परिवार की आमदनी कम हो जाने से महंगी कोचिंग नही कर सकती थी। घर पर ही यू ट्यूब के माध्यम से एक्सपर्ट टीचरों की वीडियो देखकर पढ़ाई की। वह भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है।  सीमित साधन होने के बाद भी आगे बढ़ने का हौसला बरकरार है। छोटे बच्चों को पढ़ाने से अपनी पढ़ाई का खर्च स्वयं उठाकर अब वह आत्म निर्भर हो गयी है। आगे भी पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई करेगी।

Related posts

डेलापीर बाजार में सब्जियों के यह है दाम, देखे यह लिस्ट,

newsvoxindia

बुजुर्ग ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या ,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,

newsvoxindia

रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल ने मनाया अपना 34 वां स्थापना दिवस, कई हुए सम्मानित,

newsvoxindia

Leave a Comment