आंवला। तहसील क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में सरकारी राशन न मिलने पर दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को तहसील पहुंचे और एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। उन्होंने बताया गांव में कोटेदार ने माह अक्टूबर 2024 में गांव के राशन कार्ड धारकों के अंगूठे लगवा लिए परंतु राशन वितरित नहीं किया और अक्टूबर का राशन नवंबर माह में देने को कहा अब नवंबर माह में पहले का राशन नहीं दे रहे हैं।
आरोप है कि ग्रामीणों को कोटेदार ने धमकी दी है कि अक्टूबर का राशन नहीं मिलेगा तुम्हें जो करना है कर लो। ग्रामीणों ने राशन दिलवाने और कोटेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस दौरान सत्येंद्र सिंह, अमित सिंह, संगीता, रेखा, मीना, नरेश, भूरे, शिवम चौहान, अमरपाल, अंशु, जगतपाल सिंह, चंद्रवती, जुगेन्द्र सिंह, धर्मवीर, मचकेंद्र सिंह, आदि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।