बरेली । मीरगंज के गांव दियोरिया अब्दुल्ला में 9 अगस्त की रात को एक किशोरी घर से गायब हो गई। किशोरी ने अपने भाई के घर जाने की बात कहकर घर छोड़ा, लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। किशोरी घर में रखे 35 हजार रुपए और 2.25 ग्राम सोने के जेवर भी साथ ले गई।उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव प्रयास कर रही हैं।