शीशगढ़।थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी ग्रामीण की 15वर्षीय बेटी को पड़ोसी युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया.ल।किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने मुकदमा दर्ज कराते हुए बेटी के साथ अप्रिय घटना होने का खतरा जताते हुए बेटी को सकुशल बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई है।पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि 31अगस्त को गाँव का ही दीवान पुत्र मोर सिंह उनकी 15 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया। 5 सितंबर को आरोपी ने बेटी के साथ अपना फोटो उनके व्हाट्सएप्प पर भेजा है।उनको बेटी के साथ अप्रिय घटना का खतरा है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।