मुमताज अली
बहेड़ी। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर किसान महासभा ने गन्ना समिति में धरना दिया। उन्होंने कहा अगर किसानों को भुगतान नही दिया तो किसान महासभा अनिश्चितकालीन धरना देगी। उन्होंने 19 नवंबर को फिर गन्ना समिति पर धरना देने का एलान किया।
किसान महासभा ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बकाया गन्ना मूल्य भुगतान 131 करोड रुपए भुगतान दिए जाने की मांग को लेकर गन्ना समिति में धरना दिया केसर चीनी मिल पर प्रिंस सत्र 2023 24 का 125 करोड रुपए बकाया है और इस सत्र का भी 15 करोड़ से ऊपर बकाया है किसानों को आगामी फसल की बुवाई बच्चों की स्कूल फीस बैंकों के कर्ज आदि समस्याओं को लेकर धरना दिया गया धरना स्थल पर गन्ना समिति सचिव राजीव सेठ सीनियर मैनेजर गाना प्रबंध के धर्मपाल सिंह मलिक केसर मिलाकर विजयवीर सिंह धरना स्थल पर मौजूद रहे। बकाया भुगतान को लेकर एक मांग पत्र मिल प्रबंधन को किसने की उपस्थिति और गन्ना समिति के सचिव की उपस्थिति में ज्ञापन सोपा गया । जिस में यह मांग की गई है कि यदि बकाया गन्ना मूल भुगतान अति शीघ्र नहीं किया जाता है तो किसान महासभा केसर चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन गन्ना समिति में करने को मजबूर होगी जिसकी समझ जिम्मेदारी केसर चीनी मिल प्रबंधन की होगी।
धरना स्थल पर हरदीप सिंह, जावेद अख्तर,सुरेंद्र सिंह, मुरलीधर राठौर, अफरोज आलम, कन्हैयालाल, प्रमोद कुमार मौर्य, जागरण लाल बौद्ध, संतोष सिंह, प्रदीप सिंह, सूरजपाल आदि उपस्थित रहे । धरने का संचालन जावेद अख्तर अध्यक्षता जगनलाल बौद्ध ने की। अगला धरना 19 नवंबर को गन्ना समिति बहेड़ी में होगा।