शीशगढ़।गाँव कनकपुरी निवासी ओमप्रकाश के गन्ने के खेत में आज सोमवार सुवह ग्रामीणो ने एक स्कूटी पड़ी देखकर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर थाने लाकर लावारिस में दाखिल कर स्कूटी के मालिक की तलाश की तब पता चला कि स्कूटी जनपद रामपुर के थाना खजुरिया निवासी एक किन्नर की है।रविवार रात को किन्नर का साथी अपनी गुरु की स्कूटी लेकर आया था जो शराब के नशे में गन्ने के खेत में छोड़कर चला गया।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि एक स्कूटी किसान के खेत में पड़ी मिली थी।जिसको लावारिस में दाखिल कर जाँच की तो पता चला कि स्कूटी खजुरिया के किन्नर की है।किन्नर का साथी नशे में गन्ने के खेत में स्कूटी छोड़कर चला गया था।