News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बुजुर्ग की लाठी डंडों से पीटकर हत्या , पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी ,

यूपी के बरेली में दबंगों  ने एक बुजुर्ग की लाठी डंडों  के साथ लातों घूसों से पीट पीटकर हत्या कर दी।  बताया जा रहा है बुजुर्ग का बेटा दूसरे समुदाय के  दोस्त के साथ अपने ही मोहल्ले में घूम रहा था।  दबंगों ने  इस वजह से खुंदस में आकर  पहले बुजुर्ग के बेटे को पीटा , जब बुजुर्ग और उसके बड़ा बेटा बीचबचाव  में आया तो  दबंगों ने बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी।  घटना की सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतक  सरताज (60 ) का बेटा शाहरुख की  दोस्ती एक दूसरे समुदाय के लड़के से है।  वह लड़का  अक्सर अपने दोस्त  शाहरुख से मिलने के लिए  मुस्लिम मोहल्ले में घूमने आता था।   जिसका उसके पड़ोस में रहने वाले दबंग  विरोध करते थे । बताया जा रहा है कि रविवार देर रात जब शाहरुख अपने दोस्त के साथ गली में घूम रहा था।  आरोप है कि तभी मोहल्ले के ही रहने वाले राशिद सहित कई आरोपियों ने  शाहरुख को रोक लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे।   बेटे के साथ मारपीट की जानकारी होने पर जब सरताज  दोनों को  बचाने के लिए पहुंचा  तो दबंगों ने उन पर भी लाठी-डंडों से पीट पीटकर सरताज की मरणासन्न हालत में कर दिया।  परिजन घायल अवस्था में सरताज को एक निजी अस्पताल में ले गए , जहां डॉक्टरों ने सरताज को मृत घोषित कर दिया।

 


दाऊद शेख ( मृतक का बेटा) घटना की जानकारी देता हुआ ,

बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने  मीडिया को बताया कि मामूली बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था जिसमें एक व्यक्ति की मारपीट के दौरान चोट लगने से मौत हो गई।  मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।  जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा।

 

Related posts

शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को चंद्रमा रहेगा बेहद फायदेमंद ,जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

cradmin

नीरज मौर्य आंवला में दौड़ाएंगे साइकिल,

newsvoxindia

महिला सिपाही से आपत्तिजनक बात कहने पर इंस्पेक्टर को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर ,

newsvoxindia

Leave a Comment