News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

नैनीताल हाइवे किनारे हुई संरक्षित पशुओं की हत्या का खुलासा ,तीन गिरफ्तार

भोजीपुरा।सावन के आखिरी सोमवार को भैरपुरा खजुरिया के पास नैनीताल हाइवे किनारे संरक्षित पशुओं को मारकर फेंके गए अवशेष की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।मौके से एक भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार आज शनिवार की प्रातः साढ़े तीन बजे थानाध्यक्ष रामरतन सिंह एस आई अजीत सिंह साथ के मय फोर्स गोकशों की तलाश में जादौंपुर की तरफ गस्त पर थे।तभी मुखबिर की सूचना पर मसीत की नहर पुलिया से महेशपुर शिव सिंह जाने वाले रास्ते पर चार लोग पुलिस को दिखाई दिए।

Advertisement

 

 

पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया जब कि एक युवक मौके का फायदा उठाकर भाग गया।पकड़े गए आरोपियों में सगीर अहमद निवासी वार्ड नम्बर 6 कस्बा धौंराटांडा व नदीम कुरैशी निवासी वार्ड नम्बर पांच कस्बा धौराटांडा,चांद बाबू निवासी मुरारपुर थाना भोजीपुरा शामिल हैं।

 

 

 

जब कि भूरा निवासी मेमौर थाना भोजीपुरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 19 अगस्त को हुई संरक्षित पशुओं की हत्या कर अवशेष फेंकने का जुर्म स्वीकार किया है।पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया वहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया।

Related posts

खाली पड़े स्थानों पेड़ अवश्य लगवाए : डॉक्टर अरुण कुमार 

newsvoxindia

‘बाबू विरंचि लाल’ ने किया भ्रष्टाचार पर व्यंग्य, दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की जमकर की तारीफ

newsvoxindia

गणतंत्र दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय पर इमराना बेगम ने किया ध्वजारोहण

newsvoxindia

Leave a Comment