फतेहगंज पश्चिमी। दहेज की मांग पूरी नहीं करने और लड़के को जन्म नही होने पर सुसराल वालो ने विवाहिता को मार पीटकर हत्या कर दी।पोस्टमार्टम में हत्या पुष्टि होने के बाद भाई राघवेंद्र चतुर्वेदी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक थाना भमोरा के गांव सराउ निवासी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया उन्होंने अपनी बहन गोल्डी की शादी 12 मई 2018 को फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के मोहल्ला वसंत विहार कालोनी निवासी आशीष उपाध्य के साथ की थी।सामर्थ्य से अधिक दान दहेज देने के बाबजूद पति आशीष उपाध्याय और नन्द संध्या शर्मा दहेज लाने का दबाव बनाकर उत्पीड़न कर रहे थे।कई बार गोल्डी ने शिकायत भी की लेकिन मायके वालों ने समझा बुझाकर शांत करके उसे फिर भेज दिया।इसी दौरान गोल्डी ने एक बच्ची को जन्म दिया।
आरोप बेटी के जन्म से सुसराल वाले और बौखलाकर उत्पीडन करने लगे। कई बार रिश्तेदार और सगे संबंधियों ने पंचायत की लेकिन उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।इसी दौरान गोल्डी फिर गर्भ से हो गई।करीब आठ महीने के बाद 25 अक्टूबर 2024 को सुसराल वालो ने उसे मार दिया।किसी अपरिचित व्यक्ति ने उन्हें फोन किया की गोल्डी की हत्या कर दी है।
सूचना पर परिजनों के साथ जब वह पहुंचे तो गोल्डी मृत हालत में जमीन पर लेटी थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोल्डी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था।लोगो के समझाने पर मायके वालों ने पोस्टमार्टम में हत्या आने पर ही रिपोर्ट लिखाने की बात कही थी।पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होना बताए जाने पर राघवेंद्र चतुर्वेदी ने शनिवार को तहरीर दी थी।रात के समय पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दी।