News Vox India
शहर

खस्ताहाल रोड़ बीडीए कॉलोनी वासियों की बड़ा रही है मुसीबतें, मामले की डीएम दफ्तर में शिकायत

बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र की बीडीए  कॉलोनी में रहने वाले लोग जर्जर रोड़ एवं जलभराव से परेशान होकर डीएम दफ्तर में शिकायत करते हुए रोड़ को दुरस्त करने की मांग की है। इस मौके पर स्थानियों ने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर के पास से बीडीए कॉलोनी करगैना की ओर जाने वाली करीब 150 मीटर की रोड़ बेहद खराब हालत में है। रोड़ खराब होने से अक्सर बुजुर्ग राहगीर और स्कूल जाने वाले मासूम गिरकर घायल हो जाते है।

Advertisement

 

 

 

गुरुवार को करगैना निवासी डीएम दफ्तर पहुंचे योग गुरु सुखदेव सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र के गुजरने वाला रोड़ बेहद खराब है। उन्होंने मामले की शिकायत आज डीएम दफ्तर करने के साथ एक ज्ञापन सीएम योगी को संबोधित एसीएम को सौंपा है। उन्होंने सांसद नीरज मौर्या, विधायक राघवेंद्र शर्मा से समस्या से निजाद दिलाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में योग गुरु सुखदेव ,प्रेम सिंह ,आशीष ,भगवान दास, ऋषिपाल सिंह फौजी ,प्रमोद सक्सेना , अंजली , अमित सिंह ,अवनींद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

बरेली डीएम दफ्तर गेट पर पति पत्नी आपस में भिड़े , पुलिस ने लिया हिरासत में

newsvoxindia

आज शनिदेव की कृपा से होगा मंगल ही मंगल ,ऐसे करें पूजा पाठ ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

मामूली कहासुनी में दो पक्षों में हुई मारपीट, मुकदमा हुआ दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment