News Vox India
शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंर्तगत मनाया गया कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम

बरेली । डीएम रविन्द्र कुमार के आदेशानुसार व श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देश के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिथरीचैनपुर बरेली  में कन्या जन्मोत्सव  कार्यक्रम का आयोजन किया गयाlजिसमें केक काटकर शिशु बालिकाओं का जन्म दिन उत्सव के रूप में मनाया गया व अभिभावकों को (बेबी क्लॉथ किट एवम योजना संबंधी पम्पलेट) आदि भेंट स्वरूप वितरित किये गए साथ ही कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई  ।
Advertisement
कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा  अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिथरीचैनपुर, बरेली, गुड़िया स्टाफ नर्स अन्य स्टाफ उपास्थित रहेंl साथ ही भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-HEW के अंतर्गत “100 Days Campaigns”  मिशन शक्ति स्कीम एनरोलमेंट सप्ताह 5 की थीम के अंतर्गत  आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा संगिनी तथा आशाओं एवं महिलाओ को जागरूक किया गयाl प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, लाभार्थियों को अपने बैंक खातों में डी वी टी इनेबलमेंट कराने और आधार ऑथेंटिकेशन कराने के लिए कहा गया, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच सकेl गर्भावस्था में  अच्छा खान पान रखने की सलाह दी गईl साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई  गई धनराशि 25000 के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन  की कार्यप्रणाली एवं वहां  प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
सरकार द्वारा संचालित  हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 102, 108, 1076  की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की  कुप्रथा को रोकने , बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया।

Related posts

आंवला डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

newsvoxindia

लम्पी संक्रमण को देखते हुए , चौबारी मेले में पशु प्रदर्शनी पर रोक  : मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

newsvoxindia

चाचा पर भतीजी को डंडा मारकर जान लेने का आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम भेजा,

newsvoxindia

Leave a Comment