नाबालिग बच्ची के साथ किशोर ने दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम , पुलिस ने केस दर्ज किया ,

SHARE:

राजकुमार 
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के  एक गाँब के वन विभाग के बाग में शुक्रवार को खेल रही नौ साल की बच्ची को एकांत में ले जाकर उसके साथ किसी अज्ञात किशोर ने दुष्कर्म कर दिया।दुष्कर्म आरोपी के डराने के कारण बच्ची ने घर पर भी नहीं बताया।लेकिन सुबह को तबियत बिगड़ता देख  परिजनों को मामले की जानकारी हुई।पहले तो परिजनों नें लोकलाज के डर के कारण घटना को छिपाया।लेकिन प्राइवेट पार्ट के जख्म की दवा  जब डॉक्टर ने बगैर पुलिस के अनुमति के देने से मना कर दिया।तब रविवार को बच्ची के पिता ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।हालांकि बच्ची दुष्कर्म आरोपी को पहचानने से इनकार कर रही है।लेकिन उसकी उम्र करीब 14- 15 वर्ष बता रही है।पुलिस ने बच्ची को मेडिकल को भेजा है।

 

बच्ची प्राइवेट पार्ट में तकलीफ बढ़ने पर रविवार को बच्ची के पिता ने पुलिस को थाना जाकर घटना की जानकारी दी।पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कराने के बाद बच्ची को मेडिकल को भेज दिया। हलांकि घटना से  बच्ची इतनी डरी और शहमी हुई है। दुष्कर्म आरोपी का नाम और पहचान नहीं बता रही है। उसने आरोपी की उम्र चौदह पन्द्रह वर्ष के आसपास बतायी है। बच्ची सामने आने पर पहचानने की बात जरूर कह रही है।पुलिस पीड़िता के बताए हुलिया के आधार पर आरोपी की तलाश करने की कोशिश कर रही है।हालांकि तीन लोगों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।थाना प्रभारी संजय सिंह के मुताबिक घटना  की तहरीर पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिख दी है। मेडिकल में पुष्टि होने पर दुष्कर्म की बढ़ौत्तरी की जायेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!